Aisa Bhi Ek Zamana Aata

Dilip Tahir

ऐसा भी एक ज़माना आता हैं आशिकी में
ऐसा भी एक ज़माना आता हैं आशिकी में
जब मौत की तमन्ना
जब मौत की तमन्ना होती है जिंदगी में

छोड़ूँगा मैं ना दामन ऐ यार जिंदगी में
जीना भी आशिकी में
जीना भी आशिकी में मरना भी आशिकी में

ऐसा भी एक ज़माना आता हैं आशिकी में
ऐसा भी एक ज़माना

आँखों के झरोखों से देखा करेंगे तुमको
आँखों के झरोखों से देखा करेंगे तुमको
मरकर भी हम तो हमदम चाहा करेंगे तुमको
आँसू कुबूल मुझको
आँसू कुबूल मुझको तेरे प्यार की खुशी में

छोड़ूंगा मैं ना दामन ऐ यार जिंदगी में
छोड़ूंगा मैं ना दामन

चाहत के फूल दिलबर जन्मों जनम खिलेंगे
चाहत के फूल दिलबर जन्मों जनम खिलेंगे
बिछड़े कभी जो मरके जन्नत में फिर मिलेंगे
हैं नूर आसमां का
हैं नूर आसमां का चाहत की चाँदनी में

ऐसा भी एक ज़माना आता हैं आशिकी में
ऐसा भी एक ज़माना आता हैं आशिकी में
जब मौत की तमन्ना
जब मौत की तमन्ना होती है जिंदगी में

छोड़ूँगा मैं ना दामन ऐ यार जिंदगी में

Curiosidades sobre a música Aisa Bhi Ek Zamana Aata de Anuradha Paudwal

De quem é a composição da música “Aisa Bhi Ek Zamana Aata” de Anuradha Paudwal?
A música “Aisa Bhi Ek Zamana Aata” de Anuradha Paudwal foi composta por Dilip Tahir.

Músicas mais populares de Anuradha Paudwal

Outros artistas de Film score