Jaa Ne Jaa

Rashmi Virag

तुम भी अकेले हो
हम भी है तन्हा
तुम भी नशे में हो
हमें भी होश है कहाँ
इसी बात पे आओ बंद करदे
सारे दरवाजे और खिड़किया
जा ने जा आओ ना
जा ने जा
अभी है बाकी गिरनी बिजलीआ
जा ने जा

?
जा ने जा आओ ना जा ने जा
अभी है बाकी गिरनी बिजलीआ जा ने जा

है एक जिंदगानी
मिली मुश्किलों से
इसे ऐसे ना जाने दो
ये लम्हा हमारा
भले है आवारा
इसे मंज़िले पाने दो
किस ने रोका तुम्हे
बाहों में ले लो हमें
ख्वाब समझ के
सुबह भूल जाना
अभी होने दो गलतीआ
जा ने जा आओ ना
जा ने जा
अभी है बाकी गिरनी बिजलीआ
जा ने जा जा ने जा

Músicas mais populares de Amaal Mallik

Outros artistas de Film score