Sajania

ALI ZAFAR

सुन रे सजनिया, तेरे संग दुनिया
सुन रे सजनिया, तेरे संग दुनिया
ऐसे जैसे हर सू बाहर है
जिया नही जाये रे तेरे बिन हाए रे
तुमसे ही हमको प्यार है
सुन रे सजनिया, तेरे संग दुनिया
ऐसे जैसे हर सू बाहर है
जिया नही जाये रे तेरे बिन हाए रे
तुमसे ही हमको प्यार है

हो सोचा क्या कभी यह तुमने
के मैं तेरा कौन हू
कभी तूने यह सोचा क्या
के तू मेरी कौन है
मेरी दुनिया में तेरी तस्वीर है बनी
तेरी दुनिया में मेरी कभी भी ना थी कमी
खुद को बचाए रे हमसे च्छुपाए रे
ऐसा करना बेकार है
जिया नही जाये रे हमे तडपए रे
क्यूँ इतना इनकार है
सुन रे सजनिया तेरे संग दुनिया
ऐसे जैसे हर सू बाहर है
जिया नही जाये रे तेरे बिन हाए रे
तुमसे ही हमको प्यार है
हो काब्से क्या है क्यूँ है कैसे
यह पता ना था ना है
पर यह जेनी हम के तुमसे
ज़िंदगी का नाता है
हमने जो कहा वो तुमने
सुनके भी नही सूना
पर यह तेरा ना सुनना भी
क्यूँ है हमको है पता
हमे आज़माए रे समझ ना आए रे
ऐसा करना ही क्या प्यार है
जिया नही जाये रे तेरे लिए काए रे
तुमसे ही हमको प्यार है
सुन रे सजनिया तेरे संग दुनिया
ऐसे जैसे हर सू बाहर है
जिया नही जाये रे तेरे बिन हाए रे
तुमसे ही हमको प्यार है

Curiosidades sobre a música Sajania de Ali Zafar

De quem é a composição da música “Sajania” de Ali Zafar?
A música “Sajania” de Ali Zafar foi composta por ALI ZAFAR.

Músicas mais populares de Ali Zafar

Outros artistas de Asiatic music