Nahin Ray Nahin

ALI ABBAS ZAFAR

सोचा क्या कभी तू ने ये
आए तुम कहाँ से हो.ओ
जाओगे कहाँ ये सोचा
नहीं राय नहीं
हो.ओ
कैसी है ये दुनिया डेक हो.ओ
कैसे कैसे लोग यहाँ
तूने इनको है पहचाना
नहीं राय नहीं
हो.ओ
इक तू इक तेरा मौला
वो बोले मुझे बता
तूने उस से बातें की
नहीं राय नहीं.
हो.ओ
तूने क्या बनाई
तूने क्या सजाई
सूब किया है उसने
तूने बातें बनाई
हो.ओ

किसी का भी दिल है
किसी की भी है मर्ज़ी
तुमने झाँका है क्या उसमे
नहीं राय नहीं
हो.ओ..
ज़िंदगी हया है..
वक़्त परेशान है
इस की हक़ीक़त को जाना
नहीं राय नहीं
हो.ओ
जो तेरा खुदा है
वो मेरा खुदा है
तेरा कहा ना मनु तू
क्यूँ मुझे सज़ा है
हो.ओ

कड़ी आ तू दिल दे अंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
हो.ओ
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
कड़ी आ तू दिल दे अंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर
मैं तेरा मस्त कलंदर

सोचा क्या कभी तू ने ये
आए तुम कहाँ से हो.ओ
जाओगे कहाँ ये सोचा
नहीं राय नहीं
हो.ओ
इक तो इक तेरा मौला
वो बोले मुझे बता
तूने उस से बातें कें
नहीं राय नहीं
नहीं राय नहीं
नहीं राय नहीं
हो.ओ हो हो.ओ

Curiosidades sobre a música Nahin Ray Nahin de Ali Zafar

Quando a música “Nahin Ray Nahin” foi lançada por Ali Zafar?
A música Nahin Ray Nahin foi lançada em 2011, no álbum “Jhoom”.
De quem é a composição da música “Nahin Ray Nahin” de Ali Zafar?
A música “Nahin Ray Nahin” de Ali Zafar foi composta por ALI ABBAS ZAFAR.

Músicas mais populares de Ali Zafar

Outros artistas de Asiatic music