Keh Lene Do

AGNEE

तू थी मेरे करीब
तू ही है मेरे पास
तेरे ही दम पे है कहानी
कुछ अंजानी
माना हैरान हू मैं
तेरे बिना
दिन ये मेरे रातें सुनीये
कह लेने दो
हम ला रा रा
ता रा रा रा
ता रा रा रा रा रा रा ता रा रा रा रा

धुआँ धुआँ सा वो उड़ती लहर
बूंदे थी बादल में जो
मिलने तुम्हे आयी हैं वो
खोया खोया सा मेरा जहाँ
बिन तेरे मैं जाऊ कहाँ
तुमपे फिदा ये शामे ग़ज़ल
मेरे गीतों की हर धुन तुम महफ़िल में सभी को गाने दो
साज़ है तेरी आह जो
तेरे बिना(तेरे बिना)
दिन ये मेरे रातें सुनी ये
कह लेने दो

तू थी मेरे करीब
तू ही है मेरे पास
तेरे ही दम पे है कहानी
कुछ अंजानी
माना हैरान हू मैं
तेरे बिना
दिन ये मेरे रातें सुनीये
कह लेने दो

Músicas mais populares de Agnee

Outros artistas de Pop rock