Aahatein [Unplugged]

Agnee

आहते हो रही तेरी, (To set house on fire please welcome mohan and coco from Aahatein)

दिल के दर पे मेरे
तू यही है कहीं ना कहीं
आहटें हो रही तेरी, दिल के दर पे मेरे
तू यही है कहीं
कभी मेरे ख्वाब सा, कभी उलझे जवाब सा
के चंदा मे भी दाग सा, मेरे जैसा तू
के दरिया का हो इक सिरा
के अरमानो का सिलसिला
के सहरा मे भी आब सा
मेरे जैसा तू, मेरे जैसा तू
आहटें हो रही तेरी, दिल के दर पे मेरे
तू यही है कहीं ना कहीं

आ आ ना ना ना
ओ ओ ओ ना ना ना
हम्म ना ना ना ना ना (ना रा रा रे रे ना रा रा रे रे)

ना रा रा रे रे ना रा रा रे रे (आ,आ,ए ए ए रा रा)

तेरा हू मैं, तुझे क्यू ना यकी है (क्यू ना यकी है)
तेरे ही तो च्छूपी मेरी खुदी है (च्छूपी मेरी खुदी है)
तुझ में हे तो च्छूपी मेरी खुदी है
मेरी खुदी, कुछ ना सही
कुछ ना सही, कुछ ना सही
आहटें हो रही तेरी, दिल के दर पे मेरे
तू यही है कहीं
कभी मेरे ख्वाब सा, कभी उलझे जवाब सा
के चंदा मे भी दाग सा, मेरे जैसा तू
के तू ही दरिया का है इक सिरा
के अरमानो का सिलसिला
के सहरा मे भी आब सा
मेरे जैसा तू, मेरे जैसा तू
आहटे हो रही तेरी, दिल के दर पे मेरे
तू यही है कहीं ना कहीं

Músicas mais populares de Agnee

Outros artistas de Pop rock