Tumhare Bagair Jeena Kya

Sameer

तुम्हारे बगैर जीना क्या
जीने का ख़्वाब भी नही देख सकता
साँसों के बिना शायद कुछ पल मैं जी सकता हू
लेकिन तुम्हारे बिना नही
तुम हा तुम वो पहली लड़की हो जिसे मैं ज़िंदगी से बढ़कर
चाहने लगा हू
मेरा आज मेरा कल मेरे दिन मेरे पल
सिर्फ़ तुम्हारे दम से है
मेरी पूजा मे मेरी दुआओं मे
मेरी कमोशियो मे मेरी सदाओ मे सिर्फ़ तुम हो सिर्फ़ तुम
तारे टूट जाएँगे चाँद बुझ जाएगा
वक़्त यही ठहर जाएगा लेकिन
लेकिन उम्मीद की आखरी किरण बुझाने तक
आखरी साँस चलने तक मैं तुम्हारा रास्ता देखूँगा
तुम्हारा इंतज़ार करूँगा
हा Priya मैं तुम्हारा इंतज़ार करूँगा इंतज़ार करूँगा इंतज़ार करूँगा

Músicas mais populares de Aamir Khan

Outros artistas de Film score