Ae Waqt Ruk Ja Zara

NAIK SOHAM, PATEL VIKESH

इस पल मैं जो खुशी है
तू है तो क्या कमी है
क्या कमी है

आए वक़्त रुक जा ज़रा
ज़िंदगी जीलू मैं दो घड़ी
आए वक़्त थम जा ज़रा
खोइसे कुछ बाकी अभी

बस यादों के सहारे जीना है कल से
चुराने धे प्यार भरे सारे पल ये
कल ये लम्हे मिलने मिलेई क्या खबर
कल ये नज़ीडीकिया हो ना हो क्या खबर
आए वक़्त रुक जा ज़रा मैं जीलू ज़रा

मिले हो तुम जो आज मेरे यारा
हुआ आ अहसास आए मैने जाना
तुम बिन ज़िंदगानी मेरी कहानी
ये ज़बानी अधूरी थी
क्यू बिछड़ना ज़रूरी है यारा
कैसी मजबूरी है मेरे यारा
आँख मेरी भीनी पल भर मे सादिया ज़ीनी है
मेरे यारा
बाज़ यादों के सहारे जीना है कल से
चुराने दे प्यार भरे सारे पल ये
कल आए लम्हे मिले ना मिले क्या खबर
कल ये नज़दीकिया हो ना हो क्या खबर
आए वक़्त रुक जा ज़रा
मैं जीलू ज़रा

Curiosidades sobre a música Ae Waqt Ruk Ja Zara de सोहम नाइक

De quem é a composição da música “Ae Waqt Ruk Ja Zara” de सोहम नाइक?
A música “Ae Waqt Ruk Ja Zara” de सोहम नाइक foi composta por NAIK SOHAM, PATEL VIKESH.

Músicas mais populares de सोहम नाइक

Outros artistas de Film score