Banno Ki Aayegi Baraat [Happy]

SAMEER, DILIP SEN

मेरी बन्नो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी लाद्डो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
आज नचूंगी मैं सारी रात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी लाद्डो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी

सजना के घर तू जाएगी,
याद हमे तेरी आएगी
सजना के घर तू जाएगी,
याद हमे तेरी आएगी
जाके पिया के देस में ना
हमको भुलाना
आँख बाबुल तेरी क्यों बार आई,
बेटिया तो होती है पराई
आँख बाबुल तेरी क्यों बार आई,
बेटिया तो होती है पराई
एब्ब रहेगी यह सैयाँ जी के
साथ, के ढोल बजाओ जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी लाद्डो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी

गजरा किला है बालो में,
सुर्की लगी है गालो पे
गजरा किला है बालो में,
सुर्की लगी है गालो पे
बिंदिया चमकती माथे पे,
नैनो में कजरा
सज़ा है टन पे गहना,
लगी क्या खूब तू बहना
खिली होतों पे लाली,
सजी कानो में बाली
लगी मेहंदी दुल्हनिया के हाथ,
के ढोल बजाओ जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी लाद्डो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी

ले लू बालाए तेरी सबी,
डेडू तुझे मैं अपनी खुशी
ले लू बालाए तेरी सबी,
डेडू तुझे मैं अपनी खुशी
मांगू दुवा मैं रब से यही
तू खुश रहे
कोई चाहत रहे ना अधूरी,
तेरी सारी तमन्ना हो पूरी
मैने कह दी मेरे दिल की बात
मेरी बन्नो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी लाद्डो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
आज नचूंगी मैं सारी रात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी बन्नो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी
मेरी लाद्डो की आएगी बारात,
के ढोल बजाओ जी

Músicas mais populares de पामेला चोप्रा

Outros artistas de Film score