Toot Gaya Sab Sapne Mere

D MODHAK, KHURSID ANWAR

टूट गये सब सपने मेरे, टूट गये
टूट गये सब सपने मेरे
यह दो नैना सावन भादों, बरसे शाम सवेरे
टूट गये सब सपने मेरे, टूट गये

दर्द लगी पर ठेस लगायी टूटा जो दिल आवाज़ यह आयी
दर्द लगी पर ठेस लगायी टूटा जो दिल आवाज़ यह आयी
सुख की तमन्ना करने वाले सुख नहीं भाग तेरे
टूट गये सब सपने मेरे
यह दो नैना सावन भादों, बरसे शाम सवेरे
टूट गये सब सपने मेरे

दुःख के सताये सुख के दीवाने देख रहे थे ख़्वाब सुहाने
दुःख के सताये सुख के दीवाने देख रहे थे ख़्वाब सुहाने
आँख खुली तो आस के बदले यास खड़ी थी घेरे
टूट गये सब सपने मेरे
यह दो नैना सावन भादों, बरसे शाम सवेरे
टूट गये सब सपने मेरे

Curiosidades sobre a música Toot Gaya Sab Sapne Mere de के एल सेगल

De quem é a composição da música “Toot Gaya Sab Sapne Mere” de के एल सेगल?
A música “Toot Gaya Sab Sapne Mere” de के एल सेगल foi composta por D MODHAK, KHURSID ANWAR.

Músicas mais populares de के एल सेगल

Outros artistas de