Baqadr-E-Shauq Iqrar-E-Wafa Kya
बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्या
हमारे शौक़ की है इंतहा क्या
दिल-ए-आफ़तज़दा का मुद्दा क्या
शिकस्ता साज़ क्या उसकी सदा क्या
शिकस्ता साज़ क्या उसकी सदा क्या
मुहब्बत का यही जब शगुन ठहरा
मुहब्बत का यही जब शगुन ठहरा
तो फिर आहें रफ़ा क्या न रफ़ा क्या
तो फिर आहें रफ़ा क्या न रफ़ा क्या
बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्या
दुअ दिल से जो निकले कारग़र हो
यहाँ दिल ही नहीं दिल से हुआ क्या
यहाँ दिल ही नहीं दिल से हुआ क्या
बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्या
हमारे शौक़ की है इंतहा क्या
सलामत दामन-ए-उम्मीद-ए-सीमाब
मुहब्बत में किसी का आसरा क्या
मुहब्बत में किसी का आसरा क्या
बक़द्र-ए-शौक़ इक़रार-ए-वफ़ा क्या