Diwana Hoon Rahat Se

KEDAR SHARMA, PANKAJ MULLICK

हे दीवाना हू दीवाना हू राहत से मैं बागाना हू
राहत से मैं बागाना हू
दीवाना हू दीवाना हू राहत से मैं बागाना हू
राहत से मैं बागाना हू
दिल को कैसे बहलाओ मैं ये झखां किसे दिखलओ मैं
दिल को कैसे बहलाओ मैं ये झखां किसे दिखलओ मैं
आँसू सुन सुन क्र हंसते है क्या दर्द भरा अफ़साना है
क्या दर्द भरा अफ़साना है
आई ना बहार फ़िज़ा ही शी आई ना बहार फ़िज़ा ही शी
उजड़े दिल मे अरमान ही शी उजड़े दिल मे अरमान ही सही
हैरान हू की आख़िर क्या हू मैं
हैरान हू की आख़िर क्या हू मैं
आबाद हू या वीरना हू
आबाद हू या वीरना हू
घायल हू तुमसे डोर हू मैं
घायल हू तुमसे डोर हू मैं
पर फुक चुका मजबूर हू मैं
पर फुक चुका मजबूर हू मैं
आए समा बालाए ले आकर आए समा बालाए ले आकर
आख़िर मैं भी परवाना हू आख़िर मैं भी परवाना हू
आख़िर मैं भी परवाना हू

Curiosidades sobre a música Diwana Hoon Rahat Se de के एल सेगल

De quem é a composição da música “Diwana Hoon Rahat Se” de के एल सेगल?
A música “Diwana Hoon Rahat Se” de के एल सेगल foi composta por KEDAR SHARMA, PANKAJ MULLICK.

Músicas mais populares de के एल सेगल

Outros artistas de