Andhe Ki Laathitu Hi Hai

Pt Sudarshan

आ दिल के फफोले जल उठे सीने के दाग से
इस घर को आग लग गई घर के चिराग से
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
तू ही आकर सम्भाल प्रभू तेरा ही एक सहारा है
तू ही आकर सम्भाल प्रभू तेरा ही एक सहारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा है
दुःख दर्द की गठड़ी सर पर है
पग-पग पर गिरने का डर है
दुःख दर्द की गठड़ी सर पर है
पग-पग पर गिरने का डर है
परमेश्वर अब पथ राख तू ही
परमेश्वर अब पथ राख तू ही
तू ही पथ राखनहारा है
तू ही पथ राखनहारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा
जिन पर आशा थी छोड़ गये
बालू के घरोंदे फोड़ गये
मुँह मोड़ गये, मन तोड़ गये
मुँह मोड़ गये, मन तोड़ गये
अब जग में कौन हमारा है
अब जग में कौन हमारा है
अब जग में कौन हमारा है
अंधे की लाठी तू ही है
तू ही जीवन उजियारा

Curiosidades sobre a música Andhe Ki Laathitu Hi Hai de के एल सेगल

De quem é a composição da música “Andhe Ki Laathitu Hi Hai” de के एल सेगल?
A música “Andhe Ki Laathitu Hi Hai” de के एल सेगल foi composta por Pt Sudarshan.

Músicas mais populares de के एल सेगल

Outros artistas de