O Munni Ke Lala

Prem Dhawan

ओ मुन्नी के लाला हाँजी
नाग डस गया काला हाँजी
मैं मर गई हाय हाँजी
ज़हर चढ़ता जाये हाँजी
कर कोई उपाय हाँजी
अब छोड़ ये हांजी हांजी
जा ला दे कोई वेद सयाना
चूस ले जो ज़हर सारा
या ढूँढ के ला ऐसा जोगी
पकड़ ले जो नाग काला

ओ मुन्नी की बेबे हांजी
ज़रा ये तो बता दे हाँजी
नाग डस गया तुझको हाँजी
ओ ज़हर छड़ गया तुझको हाँजी
अब छोड़ ये हांजी हांजी
तू गयी कहा थी
गयी थी खेत में लेने साग
छुपके बैठा था काला नाग
गयी थी खेत में लेने साग
छुपके बैठा था काला नाग
ऐसे जोर से उसने काटा
लग गयी सारे बदन में आग
हाय हाय हाय
ओ मुन्नी के लाला हाँजी
मैं मर गई हाय हाँजी
ज़हर चढ़ता जाये हाँजी
दिल घट जाये हाँजी
कर कोई उपाय हाँजी
अब छोड़ ये हांजी हांजी
जा ला दे कोई वेद सयाना
चूस ले जो ज़हर सारा
या ढूँढ के ला ऐसा जोगी
पकड़ ले जो नाग काला

अरे वो नाग नहीं था काला
छुपा था तेरा ये मतवाला
अरे वो नाग नहीं था काला
छुपा था तेरा ये मतवाला
मैंने चुबो दिया ज़रा कांटा
तूने तमाशा ही कर डाला अच्छा जी
ओ मुन्नी की बेबे हांजी
क्या वेद म्नगा दू नजी
कोई जोगी भुला दू नजी
करू जादू टोना न जी
लौ बर्फी का दोना हांजी हांजी हांजी
ओ मैं ही जानू रोग ये तेरा
रोग की दवा भी जानू
ओ ला दे पहले बर्फी का दोना फिर जो कहे तू मानु
ओ मुन्नी की बेबे हांजी
ह ज़रा हश के दिखादे ह ह ह ह
कहो केसा बनाया जाओ जी पर मज़ा भी आया हांजी हांजी हांजी हांजी

Músicas mais populares de उषा खन्ना

Outros artistas de Film score