Aik Do Teen

FAISAL KAPADIA, BILAL MAQSOOD, STRINGS

आई परी
कहने लगी क्या बात है
मैने कहा यहाँ दिन भी काली रात है
आई परी
कहने लगी क्या बात है
मैने कहा यहाँ दिन भी काली रात है
लाई वो एक छड़ी
तारों की फूल्झड़ी
मैने पूछा सच बता भला क्या होगा इस छड़ी से
उसने बोला इस छड़ी को तुम ज़रा घूमा के देखो
एक दो तीन कैसा बदला सीन
दुनिया थी रंगीन
मैं ही मैं था
Motor building पैसे थे
चाहा जैसे वैसे थे
बस एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

बोली परी क्या तुमको सब कुछ मिल गया
मैने कहा कुछ और है जो रह गया
लाई वोही छड़ी
तारों की फूल्झड़ी
मैने पूछा सच बता भला क्या होगा इस छड़ी से
उसने बोला इस छड़ी को तुम ज़रा घूमा के देखो
एक दो तीन कैसा बदला सीन
दुनिया थी रंगीन
और मैं ही मैं था
दुनिया भर मे राज था
सर पे ताज था
बस एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन
एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

एक दिन फिर ऐसा हुआ
मैं तन्हा था बैठा हुआ
आई परी कहने लगी
क्यूँ तू उदास है ये लो छड़ी
कुछ माँग लो
जिस चीज़ की आस है
एक दो तीन कैसा बदला सीन
दुनिया थी हसीन
जो माँगा सब था
हर बस्ती में उजाला था
हाथों में नीवाला था
यही माँगा था
एक दो तीन कैसा बदला सीन
दुनिया थी हसीन
जो माँगा सब था
हस्ते बच्चे बसते थे
निखरे रास्ते थे
बस एक दो तीन

एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन
एक दो तीन एक दो तीन एक दो तीन

बस एक दो तीन

Músicas mais populares de स्ट्रिंग्स

Outros artistas de Middle of the Road (MOR)