Tum Pyar Se Dekho

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

हे ला ला ला ला
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला

हम तुम पर जो भारी थे, वो दिन बीत गए हैं
मतवाली डगर पे जो मिले, मीत नए हैं
खुशियों की लहर और चाँद जोड़ गई है
हम प्यार करने वालों की दुनिया ही नई है
हम प्यार करने वालों की दुनिया ही नई है
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला

आ आ आ आ
फिर आज धड़कता हुआ दिल बोल रहा है
फिर से कहीं उड़ जाने को पर खोल रहा है
नगरी जवान अरमानों की ये प्रेमनगर है
हर दिल उछल रहा है, मोहब्बत का असर है
हर दिल उछल रहा है, मोहब्बत का असर है
मोहब्बत का असर है
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला
तुम प्यार से देखो, हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला

ये रात है रंगीन, ये रंगीन नजारे
धरती पे उतर आए हैं आकाश के तारे
ये रात है रंगीन, ये रंगीन नजारे
धरती पे उतर आए हैं आकाश के तारे
धरती पे उतर आए हैं आकाश के तारे
आकाश के तारे
तुम प्यार से देखो हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला
तुम प्यार से देखो हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला
तुम प्यार से देखो हम प्यार से देखें
जीवन के अंधेरे में बिखर जाए उजाला

Músicas mais populares de शारदा

Outros artistas de