Jane Chaman Shola Badan

Hasrat Jaipuri, Shankar-Jaikishan

जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ
है जाने चमं शोला बदन पहलु में आ जाओ
है ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

मदहोश है जिंदगी
चारो तरफ बेख़ुदी
मदहोश है जिंदगी
चारो तरफ बेख़ुदी थामो मुझे मै गिरा
थामो मुझे मै गिरा लहराये दिल की लगी
जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ

पानी जो हम पर गिरे एक आग तन में लगे
पानी जो हम पर गिरे एक आग तन में लगे
तुमको खबर क्या सनम
तुमको खबर क्या सनम कहते है उल्फ़त इसे
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ
ओए होए जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

बादल से बरसे नशा भीगी हुई है फिजा
बादल से बरसे नशा भीगी हुई है फिजा
ठंडी हवा जब चले
ठंडी हवा जब चले काँपे है दिल का जिया
ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ
है जाने चमं शोला बदन पहलु में आ जाओ
है ओ मेरे दिल मेरे हमदम बाहों में आ जाओ
जाने चमन शोला बदन पहलु में आ जाओ

Músicas mais populares de शारदा

Outros artistas de