Jane Bhi De Sanam

SHAILENDRA, Shankar-Jaikishan

जाने भी दे सनम मुझे
अभी जाने जाने जाने जाने जाने दे
कल भी तो फिर मिलेंगे हम
जाने दे जाने जाने दे
जाने भी दे सनम मुझे
अभी जाने जाने जाने जाने जाने दे
कल भी तो फिर मिलेंगे हम
जाने दे जाने जाने दे
जाने भी दे सनम मुझे

देख रहें हैं दुनिया वाले
क्या समझेंगे मन के काले
छोड़ दे दामन ओ मतवाले
जाने जाने जाने दे
जाने भी दे सनम मुझे
अभी जाने जाने जाने जाने जाने दे
कल भी तो फिर मिलेंगे हम
जाने दे जाने जाने दे
जाने भी दे सनम मुझे

दिल मैं तुझ को दे जाती हूँ
मीठी यादें ले जाती हूँ
कल आती हूँ फिर आती हूँ
जाने जाने जाने दे
जाने भी दे सनम मुझे
अभी जाने जाने जाने जाने जाने दे
कल भी तो फिर मिलेंगे हम
जाने दे जाने जाने दे
जाने भी दे सनम मुझे(आह आ आ)
अभी जाने जाने जाने जाने जाने दे(आह आ आ)
कल भी तो फिर मिलेंगे हम(आह आ आ)
जाने दे जाने जाने दे(आह आ आ)
जाने भी दे सनम मुझे(आह आ आ)
अभी जाने जाने जाने जाने जाने दे(आह आ आ)
कल भी तो फिर मिलने हम(आह आ आ)
जाने दे जाने जाने दे.(आह आ आ)
जाने भी दे सनम मुझे(आह आ आ)

Músicas mais populares de शारदा

Outros artistas de