Lehron Pe Hai Zindagi

Khalil Abhyankar

लहरो पे है ज़िंदगी, लहरो पे है ज़िंदगी
अजीब सी कहानी है, अजीब सी कहानी है
कुछ पल बीतेंगे यही, कुछ पल बीतेंगे यही
अभी जवान जवानी है, अभी जवान जवानी है
लहरो पे है ज़िंदगी

मुसीबतो की आँधिया, मायूसी की बारिशे
मुसीबतो की आँधिया, मायूसी की बारिशे
ढूंडला होगा रास्ता, ना पूरी होगी ख्वाहिशे
ढूंडला होगा रास्ता, ना पूरी होगी ख्वाहिशे
डोर है जो मंज़िले हंस के उनको पाना है
मुश्किले जो है नयी उनको आज़माना है
कोशिश करती ज़िंदगी, कोशिश करती ज़िंदगी
हसीन ये निशानी है, हसीन ये निशानी है
लहरो पे है ज़िंदगी

हौस्लो की धूप में अंधेरे घाम के खो गये
हौस्लो की धूप में अंधेरे घाम के खो गये
बेखुदी के चाँद में हम खुशी से सो गये
बेखुदी के चाँद में हम खुशी से सो गये
चाहे दिन या रात हो तारो की बारात हो
सारी कायनत में सिर्फ़ अपनी बात हो
सपने देखे ज़िंदगी, सपने देखे ज़िंदगी
हसीन ये निशानी है, हसीन ये निशानी है
लहरो पे है ज़िंदगी
अजीब सी कहानी है, अजीब सी कहानी है
लहरो पे है ज़िंदगी.

Músicas mais populares de जसराज जोशी

Outros artistas de Film score