जहाँ तू चला

Aditya Sharma

कहता कुछ और करता है और लेता है क्यूँ तू दिल पे ज़ोर
बतला बतला
कोरी सी रात को भर दे आज
तू खोल दे सब राज़ राज़ बह जा बह जा
गुपचुप सा क्यूँ है तू ये बता कुछ तो हँसी को दे जगह
बेवजह बेवजह
खोये खोये बेपरवाह हो
बातों बातों में सुबह हो
लम्हों को ले सजा
नहीं है तू तन्हा
चलूँ मैं वहाँ जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ जहाँ तू चला

समझा बुझा के देखते हैं
दिन दुःख पहले सेकते हैं
चल बने नई कहानियाँ
बेइरादा सड़कों पे
तारीखों को ढकेलते हैं
चल वहाँ जहाँ ना हो गया
चलूँ मैं वहाँ जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ जहाँ तू चला
चलूँ मैं वहाँ (कैसा भी हो समां)
जहाँ तू चला (रहूँ साथ सदा हमम हमम )
कैसा भी हो समां (हम्म हम्म)
रहूँ साथ सदा (हम्म हम्म)

Curiosidades sobre a música जहाँ तू चला de जसलीन रॉयल

De quem é a composição da música “जहाँ तू चला” de जसलीन रॉयल?
A música “जहाँ तू चला” de जसलीन रॉयल foi composta por Aditya Sharma.

Músicas mais populares de जसलीन रॉयल

Outros artistas de Pop rock