Tasveer

Imran Raza

चाहें दीद तेरी
नैनो की आदत बुरी
चाहें दीद तेरी
नैनो की आदत बुरी
तुम थे वो अजनबी
थे सामने लापता
जितना मिलते गये
होते गये तुम जुदा
अखियों ने खींची कोई
और तस्वीर तेरी
रांझेया भूलता है
और कोई हीर तेरी
अखियों ने खींची कोई
और तस्वीर तेरी
रांझेया भूलता है
और कोई हीर तेरी
दर्द की झील का पानी
वो क्या पी लिया
जब से तेरा नही
दिल ना किसी का रहा

ह्म पलके छू के गिरा
बिछड़ा यू आँसू मेरा
ह्म पलके छू के गिरा
बिछड़ा यू आँसू मेरा
लम्हा रुक वो गया
जिस पल था तू रूबरू
धोका दिल को हुआ
लगता था तू हूबहू औ
अखियों ने खींची कोई
और तस्वीर तेरी
रांझेया भूलता है
और कोई हीर तेरी
अखियों ने खींची कोई
और तस्वीर तेरी
रांझेया भूलता है
और कोई हीर तेरी
दर्द की झील का पानी
वो क्या पी लिया
जब से तेरा नही
दिल ना किसी का रहा

तूने ज़ोर से धड़काया है
दिल आँखों में भर आया है
अपना पता गुम कर बेठे
दिल ने भटकाया है
तुम थे वो अजनबी
थे सामने लापता
जितना मिलते गये
होते गये तुम जुदा

दर्द की झील का पानी
वो क्या पी लिया
जब से तेरा नही
दिल ना किसी का रहा

Curiosidades sobre a música Tasveer de असीम अज़हर

Quando a música “Tasveer” foi lançada por असीम अज़हर?
A música Tasveer foi lançada em 2020, no álbum “Tasveer”.
De quem é a composição da música “Tasveer” de असीम अज़हर?
A música “Tasveer” de असीम अज़हर foi composta por Imran Raza.

Músicas mais populares de असीम अज़हर

Outros artistas de Film score