Daayein Baayein [Lofi]

Goldie Sohel

मिलने लगी है जबसे तू मुझको
रखने लगा रब से पहले तुझको
रहना सकु अब बिन तुझको देखे
हवाओं में भी तेरी खुशबु महके
दिल से दिलों के तुम
फासले कर दो ना कम
कभी दायें कभी बायें
मुझे खूब नाचाए
हा इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा
तू आग भी लगाए
फिर प्यास भी बुझाए
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा

ओ चाँद तारे तुझ से कम
लगते है हा तेरी कसम

हो ओ चाँद तारे तुझ से कम
लगते है हा तेरी कसम
जिस दिन से पड़े तेरे कदम
बदले है सारे मौसम
तू ना मिला तो जी ना सकूँगा
इतना मुझको है यह पता
तू ही धूप है तू ही छाँव
तुझको बना लू घर मेरा

कभी दायें कभी बायें
मुझे खूब नचाए
हा इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा
तू आग भी लगाए
फिर प्यास भी बुझाए
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा
सजदा सजदा तेरा करदा ऐ दिल मेरा
इक तू मेरा वे इक तू मेरा
मंगदा मंगदा तेनु पढ़ दा दुआवा
तेरे लई सोहनिए तेरे लई सोहनिए
सजदा सजदा करदा वे तेरा
बस इक तू मेरा वे इक तू मेरा
मंगदा मंगदा पढ़ दा पढ़ दा
वे दुआवा तेरे लई सोहनिए सोहनिए (आ आ)
कभी दायें कभी बायें (आ आ)
मुझे खूब नचाए (आ आ)
हा इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा (आ आ)
तू आग भी लगाए (आ आ)
फिर प्यास भी बुझाए (आ आ)
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा (आ आ)
कभी दायें कभी बायें (आ आ)
मुझे खूब नचाए (आ आ)
हा इश्क़ तेरा वे इश्क़ तेरा (आ आ)
तू आग भी लगाए (आ आ)
फिर प्यास भी बुझाए (आ आ)
क्या इश्क़ तेरा वे क्या इश्क़ तेरा (आ आ)
इश्क़ तेरा वे क्या

Curiosidades sobre a música Daayein Baayein [Lofi] de गोल्डी सोहेल

De quem é a composição da música “Daayein Baayein [Lofi]” de गोल्डी सोहेल?
A música “Daayein Baayein [Lofi]” de गोल्डी सोहेल foi composta por Goldie Sohel.

Músicas mais populares de गोल्डी सोहेल

Outros artistas de Dance music