Wada Jo Kiya

Bipin Das, Ramji Gulati

वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा
वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा

आज भर भर के stock है
वह भी round clock है
अपनी party top है
बाकी सारी flop है

Entry non stop है
लगेगा सबको shock है
क्यों की आज सारे
Exit gate lock हैं

आज झूम झूम के, घूम घूम के
Everybody नाचि जाओ
घूम घूम के, झूम झूम के
Everybody टप्पी जाओ
ऐसी party रोज़ रोज़ ज़माना कहेगा

वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा
वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा
वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा
वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा

जब party करने जाए
Book करे है table
उसपे जाके खोले तू
लाल, काली, blue label
पिके जब तू हो जाती है high
सारे छोरे तुझपे मारते हैं try

तू है बड़ी सायानी
पिया घाट घाट का पानी
किसी को न देती है बस
हंस खेल के लेती है selfie
पहने gucci lv
कोई वि तुझको तंग करे
Baby just tell me
मेरे कान में आके बोली

I just wanna party

कोई नहीं चाहिए बस रामजी गुलाटी

वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा
वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा

पीने के बाद लगते सारे cute हैं
बातें करते बड़ी बड़ी
रहते न यह mute हैं
हमें floor पे गिरा दे
ऐसी बोतल बनी नहीं
जितना मर्ज़ी पी लो
आज दारू की कोई कमी नहीं

जी ले तू, जी भर के पी ले तू
और जमके ले मज़ा
कह दे तू, सबसे यह कह दे तू
इस रात की न हो सुबह

वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा
वादा जो किया वह निभाना पड़ेगा
सबको दारू पिलाना पड़ेगा

Curiosidades sobre a música Wada Jo Kiya de रामजी गुलाटी

De quem é a composição da música “Wada Jo Kiya” de रामजी गुलाटी?
A música “Wada Jo Kiya” de रामजी गुलाटी foi composta por Bipin Das, Ramji Gulati.

Músicas mais populares de रामजी गुलाटी

Outros artistas de Asian pop