Tumhen Sitaron Ne

Akhtar Sheerani

तुम्हे सितारो ने बेइखहतियार देखा है
तुम्हे सितारो ने बेइखहतियार देखा है
शरीर चाँद में भी बार बार देखा है
शरीर चाँद में भी बार बार देखा है
तुम्हे सितारो ने बेइखहतियार देखा है

कभी जो बैठी हो गेसू सवारने के लिए
कभी जो बैठी हो गेसू सवारने के लिए
तो आईने ने हमे देखा है

सुनहरे पानी में चाँदी से पॉ लटकाए
सुनहरे पानी में चाँदी से पॉ लटकाए
सफाक ने तुम्हे सारे जुए बार देखा है
कभी चमन में सौख फूलो ने
निगाहे सौख से मस्ताना वॉर देखा है
निगाहे सौख से मस्ताना वॉर देखा है
निगाहे सौख से मस्ताना वॉर देखा है
कुद्रट ने हर तरह तुमको
हज़ार बार नही लाख बार देखा है
मगर मेरी निगाह सौख का
शिकायत है
मगर मेरी निगाहे सौख को शिकायत है
के उसने तुमको फकत एक बार देखा है
के उसने तुमको फकत एक बार देखा है
तुम्हे सितारो ने बेइखहतियार देखा है

Músicas mais populares de जी एम दुर्रानी

Outros artistas de Film score