Main Kisko Sunaoon Gham Ki Kahani
Sagar Badayuni
मैं किसको सुनौ ग़म की कहानी
मैं किसको सुनौ ग़म की कहानी
सारे सहारे छूट गए छूट गए
अब हाय मुक़द्दर कैसा सितम है
अब हाय मुक़द्दर कैसा सितम है
साथी हमारे छूट गए छूट गए
अब किसको सुनौ ग़म की कहानी
अफ़सोस के ग़म की दुनिया में
आंसू भी हमारे
हो न सके हो न सके
तारो की तरह पलकों पे मेरी
तारो की तरह पलकों पे मेरी
चमके कपे और टूट गए टूट गए
अब किसको सुनौ ग़म की कहानी
ए दर्दे मोहब्बत तू ही बता
किस तरह चले
अब मंज़िल तक मंज़िल तक
हम जू का सहारा ले के कार
हम जू का सहारा ले के कार
चलते है वो चले
फूट गए फूट गए
अब किसको सुनौ ग़म की कहानी
किस तरह बहरे रास आती
किस्मत में जब
मंज़ूर न था मंज़ूर न था
कुछ ग़म की हवा के झोंके चले
कुछ ग़म की हवा के झोंके चले
दिल की बहारे लुट गए लुट गए
अब किसको सुनौ ग़म की कहानी