Runak Jhunak Chapal Charan Nach

B A Miss Kamal, Devi Saraswati

रूनाक झुनाक चपल चरण
नाच मेरे मन नाच मेरे मन
रूनाक झुनाक चपल चरण
नाच मेरे मान नाच मेरे मन
अपने पिया की मैं बनी
आज पुजारन मैं बनी
आज पुजारन नाच मेरे मन
अपने पिया की मैं बनी आज पुजारन
मैं बनी आज पुजारन
नाच मेरे मन

आज मैं आनंद विभोरे ओर
नाच मेरे मन के मोर
आज मैं आनंद विभोरे
नाच मेरे मन के मोर
तेरे संग संग नाच उतहे
धरती और गगन
तेरे संग संग नाच उतहे
धरती और गगन नाच मेरे मन
रूनाक झुनाक रूनाक झुनाक चपल
चरण नाच मेरे मन
नाच मेरे मन
आज मेरे घर कौन आया
झूम उतही मेरी कोमल काया
आज पपीहा पियू पियू बोल रहा
सारा मधुबन डगमग दोल रहा
मधुर बिन बाज रही
काली काली साज रही
आज मेरे मधुबन में
आए मेरे जीवन धन
नाच मेरे मन
आज मेरे मधुबन में
आए मेरे जीवन धन
नाच मेरे मन रूनाक झुनाक
रूनाक झुनाक चपल
चरण नाच मेरे मन
नाच मेरे मन
रूनाक झुनाक चपल
चरण नाच मेरे
मन नाच मेरे मन

Músicas mais populares de अमीरबाई कर्नाटकी

Outros artistas de Film score