Hamne Tumko Dil Ye De Diya

Pravin Bhardwaj, Raaj Anand

हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तो
ये भी ना सोचा कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम

दिल है के मानता नहीं
इस दिल पे किसका ज़ोर है
तेरी ओर खींचा जा रहा हूँ
जाने ये कैसी डोर है

तुमको हैं कुछ हो गया
आहों पे आहें भरते हो
दीवाने हो तुम दीवाने
दीवानी बात करते हो
हम तो चलो
हम तो चलो दीवाने सही
पर अपनी बताओ कौन हो तुम
अरे हमने तुमको दिल ये दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब
ये भी ना सोचा कौन हो तुम

आ आ आ आ तुमपे यकीन आ गया
ये कैसा ऐतबार है
क्या हैं ये दिल की बेबसी
या नाम इसका प्यार है
यूँ ही नहीं बेचैन हूँ
यूँ नहीं बेताब हूँ
तुमने देखा था जो कल
मानो वही मैं ख़्वाब हूँ
आँखों ने
आँखों ने आँखों में देखकर
ये पहचाना कौन हो तुम
हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया
ये फ़ैसला जो दिल ने किया तब
ये भी ना सोचा कौन हो तुम
अरे हमने तुमको दिल ये दे दिया
ये भी ना पूछा कौन हो तुम

Músicas mais populares de आनंद राज आनंद

Outros artistas de Film score