December Ka Mahina

ANAND RAAJ ANAND, DEV KOHLI

December का महीना हो
बगल मे एक हसीना हो

December का महीना हो बगल मे एक हसीना हो
December का महीना हो बगल मे एक हसीना हो
गिरी है बर्फ उजाडों मे कही घूमे पहाड़ो मे
ये मुमकिन है मेरी जाना अगर तुम साथ मेरा दो
December का महीना हो बगल मे एक हसीना हो

घटाओं से करे बाते फिजाओ मे कही घूमे
घटाओं से करे बाते फिजाओ मे कही घूमे

नज़ारो के हसीन मंज़र मेरे महबूब को चूमे
अगर मंजूर हो तुमको अगर मंजूर हो तुमको
अगर मंजूर हो तुमको तो मुजसे प्यार तुम कर्लो

December का महीना हो
बगल मे एक हसीना हो

मोहब्बत की कसम मुझको ये दिल तेरा दीवाना है
मोहब्बत की कसम मुझको ये दिल तेरा दीवाना है
छुपाना है वही तुमसे जो तुमको ही बताना है
ज़ुबाँ चाहे ना तुम खोलो ज़ुबाँ चाहे ना तुम खोलो
ज़ुबाँ चाहे ना तुम खोलो इशारों से ही कुछ केहदो
December का महीना हो
बगल मे एक हसीना हो
December का महीना हो
बगल मे एक हसीना हो
गिरी है बर्फ उजाडों मे
कही घूमे पहाड़ो मे
ये मुमकिन है मेरी जाना
अगर तुम साथ मेरा दो
December का महीना हो बगल मे एक हसीना हो
December का महीना है बगल मे एक हसीना है
गिरी है बर्फ उजाडों मे कही घूमे पहाड़ो मे
ये मुमकिन है मेरी जाना अगर तुम साथ मेरा दो

Músicas mais populares de आनंद राज आनंद

Outros artistas de Film score