Khilona Jan Kar Tum To

Budhaditya Mukherjee

खिलोना जान कर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो
खिलोना जान कर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो
मुझे इस हाल में किसके, सहारा छोड़ जाते हो
खिलोना जान कर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो

खुदा का वस्ता देकर, मन लूं दूर हूं लेकिन
तुम्हारे रास्ते में, रोक लूं मजबूर हूं लेकिन
के में चल भी नहीं सकता हूं, और तुम दौड़ते हो
ओ...खिलौना जान कर तुम तो, मेरा दिल तोड़ जाते हो

Músicas mais populares de बुधादित्या मुखेर्जी

Outros artistas de Indian music