Likh Dia

Manan Bhardwaj

हा लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना माना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना माना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है
प्यार अगर हो भी जाए किसी से
उसका इज़हार करना माना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है

मुझ को मालूम चला है किसी से
मेरा दिल बेचने वो गए थे
मुझ को मालूम चला है किसी से
मेरा डिल बेचने वो गए थे
उनसे जाकर कोई तो पूछो
कितने मे दिल ये मेरा बिका है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है

इश्क़ करने से पेहले पता था
जखम सहने पड़ेंगे सह्न पे
इश्क़ करने से पेहले पता थाप
जखम सहने पड़ेंगे सह्न पे
ये पता ना था आखो से दिल तक
असूंओ का बहाना बना है
लिख दिया अपने दर पर किसी ने
इस जगह प्यार करना मना है
प्यार अगर हो भी जाए किसी से
उसका इज़हार करना मना है

Curiosidades sobre a música Likh Dia de मनन भारद्वाज

De quem é a composição da música “Likh Dia” de मनन भारद्वाज?
A música “Likh Dia” de मनन भारद्वाज foi composta por Manan Bhardwaj.

Músicas mais populares de मनन भारद्वाज

Outros artistas de Film score