Dil Tod Ke [Dil Tod Ke]

Manan Bhardwaj

एक दुआ माँगी है
मैने भी खुदा से
की खुदा करे तुझे मेरी डीड ना हो
तू भी तरसे जैसे में तरसा हु
तेरे घर भी सस्सा ईद ना हो

हो मेहंदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद गैर का बसाओगी
हो मेहंदी प्यार वाली हाथों पे लगाओगी
घर मेरे बाद गैर का बसाओगी
हो मुझे मरने से
हो मुझे मरने से
हो मुझे मरने से
पहले ही यकीन था
यह काम मेरे बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के
हा दिल तोड़ के हस्ती हो मेरा
वफ़ायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के ओ

हे करती थी जब बात लगा करता था
जैसे फुल है झडते होठ तेरे जैसे गुलाब के
दो पत्ते आपस में लड़ते
मैं भी लड़ा उन्न लोगो से
जो कहते थे तू नकली है
रिश्ते तोडे यार भी छोडे
तेरे लिए की तू असली है
असली यहाँ पे कोई नही
तेरे जैसी फिरती लाखों है
दिल लूट के कैसे हस्ती है
तू लड़की है की डाकू है
कर याद वो जमाना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के करार का
कर याद वो जमाना मेरे प्यार का
चैन लूट ना तू दिल के करार का
हो जब दुनिया में
हो जब दुनिया में
हो जब दुनिया में मैं ही ना रहा
तो किससे बर्बाद करोगी
ओ दिल तोड़ के हंसती हो मेरा
वफ़ायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के ओ दिल तोड़ के
हंसती हो मेरा
वफ़ायें मेरी याद करोगी
ओ दिल तोड़ के हे हे

हे

Curiosidades sobre a música Dil Tod Ke [Dil Tod Ke] de मनन भारद्वाज

Quando a música “Dil Tod Ke [Dil Tod Ke]” foi lançada por मनन भारद्वाज?
A música Dil Tod Ke [Dil Tod Ke] foi lançada em 2019, no álbum “Dil Tod Ke”.
De quem é a composição da música “Dil Tod Ke [Dil Tod Ke]” de मनन भारद्वाज?
A música “Dil Tod Ke [Dil Tod Ke]” de मनन भारद्वाज foi composta por Manan Bhardwaj.

Músicas mais populares de मनन भारद्वाज

Outros artistas de Film score