Halka Halka Suroor Hai [Cover]

Manan Bhardwaj

आ आ दे ना आ आ
तुम्हें इतना होश था जब कहाँ

तुम्हें इतना होश था जब कहाँ

ना चलाओ इस तरह तुम ज़ुबाँ

ना चलाओ इस तरह तुम ज़ुबाँ

करो मेरा शुक्रिया, मेहरबाँ
करो मेरा शुक्रिया, मेहरबाँ
तुम्हें बात करना सिखा दिया

तुम्हें बात करना सिखा दिया

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
ये तेरी नज़र का क़ुसूर है

के शराब पीना सिखा दिया
के शराब पीना सिखा दिया

ये जो हल्का हल्का सुरूर है
ये तेरी नज़र का क़ुसूर है
के शराब पीना सिखा दिया
के शराब पीना सिखा दिया
तेरे प्यार ने, तेरी चाह ने
तेरी बहकी बहकी निगाह ने
मुझे एक शराबी बना दिया
मुझे एक शराबी बना दिया

सारा जहान मस्त, जहाँ का निज़ाम मस्त
दिन मस्त, रात मस्त, सहर मस्त, शाम मस्त
सारा जहान मस्त, जहाँ का निज़ाम मस्त
दिन मस्त, रात मस्त, सहर मस्त, शाम मस्त
है तेरी चश्मे मस्त से हर ख़ासो आम मस्त
दिल मस्त, शीशा मस्त, सब मस्त, जाम मस्त

यूँ तो साक़ी, हर तरह की तेरे मैख़ाने में है
ओ, यूँ तो साक़ी, हर तरह की तेरे मैख़ाने में है
हाँ, वो भी थोड़ी सी
हाँ, वो भी थोड़ी सी जो इन आँखों के पैमाने में है
हाँ, वो भी थोड़ी सी जो इन आँखों के पैमाने में है
सब समझता हूँ, तेरी इश्वगरी है, साक़ी
सब समझता हूँ, तेरी इश्वगरी है, साक़ी
काम करती है नज़र, नाम है पैमाने का

तेरी छूटती नहीं आदतें
मेरी बढ़ रही हैं आफ़तें
मुझे एक दीवाना बना दिया
मुझे एक दीवाना बना दिया
ये जो हल्का हल्का सुरूर है
तेरी नज़र का क़ुसूर है
के शराब पीना सिखा दिया
के शराब पीना सिखा दिया

Curiosidades sobre a música Halka Halka Suroor Hai [Cover] de मनन भारद्वाज

De quem é a composição da música “Halka Halka Suroor Hai [Cover]” de मनन भारद्वाज?
A música “Halka Halka Suroor Hai [Cover]” de मनन भारद्वाज foi composta por Manan Bhardwaj.

Músicas mais populares de मनन भारद्वाज

Outros artistas de Film score