Aaj Ke Baad

Manan Bhardwaj

हे सौंप दूँ तुझको
यह दिल संभाले रखा था
तेरा ही होना था
शायद यह पहले से लिखा था
मेहंदी के रंग से
दिल का रंग मिल जाने दे आज
जो ना मिले पहले
उनको मिल जाने दे आज
आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद
आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद

हाँ देर से आएगा
तुझको ले जाएगा उड़ा के अपने साथ
देखेंगे सारे और वो ले जाएगा
छुड़ा के हमसे तेरा हाथ
हो जाएगी अब तेरी भी बारी
फिर भी नही होगी तू पराई
आँखें नम हैं
खुशियाँ भी संग हैं
बजने दो चारों ओर शहनाई

आ आजा तुझको सवारूँ मैं
आज तेरी नज़रें उतारूँ
आ हीरे मोती हैं क्या
मैं तुझपे ज़िंदगी वारूं
लाल रंग तेरी माँग में
सहर सजाया है
आज से मैने खुद को यूँ
तेरा बनाया है
आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद
आज के बाद तू मेरी रहना
तू मेरी रहना आज के बाद

Curiosidades sobre a música Aaj Ke Baad de मनन भारद्वाज

De quem é a composição da música “Aaj Ke Baad” de मनन भारद्वाज?
A música “Aaj Ke Baad” de मनन भारद्वाज foi composta por Manan Bhardwaj.

Músicas mais populares de मनन भारद्वाज

Outros artistas de Film score