Kahin Chand Raah Mein Kho Gaya Kahin Chandani Bhi Bhatak Gayi

Dr. Bashir Badr

कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी
कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मेरी रात कैसे चमक गयी
कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी

मेरी डाटन का हुरूज़ था
तेरी नर्म पलकॉकी च्चाँव में
मेरी डाटन का हुरूज़ था
तेरी नर्म पलकॉकी च्चाँव में
तेरी नर्म पलकॉकी च्चाँव में
मेरे साथ था तुझे जागना
तेरी आँख कैसे झपक गयी
मेरे साथ था तुझे जागना
तेरी आँख कैसे झपक गयी
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मेरी रात कैसे चमक गयी
कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी

कभी हम मिले तो भी क्या मिले
वहीं दूरिया वहीं फ़ासले
कभी हम मिले तो भी क्या मिले
वहीं दूरिया वहीं फ़ासले
वहीं दूरिया वहीं फ़ासले
ना कभी हमारे कदम बढ़े
ना कभी तुम्हारी जीझक गयी
ना कभी हमारे कदम बढ़े
ना कभी तुम्हारी जीझक गयी
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मेरी रात कैसे चमक गयी
कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी

तुझे भूल जाने की कोशिशे
कभी कामियाब ना हो सकी
तुझे भूल जाने की कोशिशे
कभी कामियाब ना हो सकी
कभी कामियाब ना हो सकी
तेरी याद साखे घुलाब हैं
जो हवा चली तो लचक गयी
तेरी याद साखे घुलाब हैं
जो हवा चली तो लचक गयी
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मैं चराग़ वो भी बुझा हुआ
मेरी रात कैसे चमक गयी
कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी
कहीं चाँद राहों में खो गया
कहीं चाँदनी भटक गयी

Curiosidades sobre a música Kahin Chand Raah Mein Kho Gaya Kahin Chandani Bhi Bhatak Gayi de चंदन दास

De quem é a composição da música “Kahin Chand Raah Mein Kho Gaya Kahin Chandani Bhi Bhatak Gayi” de चंदन दास?
A música “Kahin Chand Raah Mein Kho Gaya Kahin Chandani Bhi Bhatak Gayi” de चंदन दास foi composta por Dr. Bashir Badr.

Músicas mais populares de चंदन दास

Outros artistas de Traditional music