Jo Khojata Hai
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
गाज़ल हैं नाम उसका शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
निकल आते हैं आँसू हेस्ट हेस्ट
निकल आते हैं आँसू हेस्ट हेस्ट
निकल आते हैं आँसू हेस्ट हेस्ट
ये किस घाम की महेक हैं हर खुशी में
गाज़ल हैं नाम उसका शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
कहीं चेहरा कहीं आँखे कहीं लब
कहीं चेहरा कहीं आँखे कहीं लब
कहीं चेहरा कहीं आँखे कहीं लब
हुमेशा एक मिलता हैं कहीं में
गाज़ल हैं नाम उसका शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
सुलगती रेत में पानी कहाँ था
सुलगती रेत में पानी कहाँ था
सुलगती रेत में पानी कहाँ था
कोई बादल च्छूपा था टिशनगी में
गाज़ल हैं नाम उसका शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
ज़ामी पर आसमान मिलता नही हैं
ज़ामी पर आसमान मिलता नही हैं
ज़ामी पर आसमान मिलता नही हैं
फरिश्ता ढूंढीए मत आदमी में
गाज़ल हैं नाम उसका शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
गाज़ल हैं नाम उसका शायरी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में
जो खो जाता है मिलकर ज़िंदगी में