Haal Dukh Dega To

WASEEM BARELVI, CHANDAN DASS

हाल दुख देगा तो
माजी पे नज़र जाएगी
ज़िंदगी हादसा बन
बनके घुजार जाएगी
हाल दुख देगा तो
माजी पे नज़र जाएगी
हाल दुख देगा तो

तुम किसी राह से
आवाज़ ना देना मुझको
तुम किसी राह से
आवाज़ ना देना मुझको
ज़िंदगी इतने सहारे
पे ठहेर जाएगी
ज़िंदगी इतने सहारे
पे ठहेर जाएगी
हाल दुख देगा तो
माजी पे नज़र जाएगी
ज़िंदगी हादसा बन
बनके घुजार जाएगी
हाल दुख देगा तो

तेरे चेहरे की उदासी पे
हैं दुनिया की नज़र
तेरे चेहरे की उदासी पे
हैं दुनिया की नज़र
मेरे हालत पे अब
किसी की नज़र जाएगी
मेरे हालत पे अब
किसी की नज़र जाएगी
हाल दुख देगा तो
माजी पे नज़र जाएगी
ज़िंदगी हादसा बन
बनके घुजार जाएगी
हाल दुख देगा तो

तुम जो ये मशवरे
करके वफ़ा देते हो
तुम जो ये मशवरे
करके वफ़ा देते हो
उमरा इक रात नही हैं
जो घुजार जाएगी
उमरा इक रात नही हैं
जो घुजार जाएगी
हाल दुख देगा तो
माजी पे नज़र जाएगी
ज़िंदगी हादसा बन
बनके घुजार जाएगी
हाल दुख देगा तो

किसी उमीद पे कब से
चला जाता हूँ वेसिम
किसी उमीद पे कब से
चला जाता हूँ वेसिम
उसके जानिब की कोई
राह गुजर जाएगी
उसके जानिब की कोई
राह गुजर जाएगी
हाल दुख देगा तो
माजी पे नज़र जाएगी
ज़िंदगी हादसा बन
बनके घुजार जाएगी
हाल दुख देगा तो

Curiosidades sobre a música Haal Dukh Dega To de चंदन दास

Quando a música “Haal Dukh Dega To” foi lançada por चंदन दास?
A música Haal Dukh Dega To foi lançada em 2009, no álbum “Inayat”.
De quem é a composição da música “Haal Dukh Dega To” de चंदन दास?
A música “Haal Dukh Dega To” de चंदन दास foi composta por WASEEM BARELVI, CHANDAN DASS.

Músicas mais populares de चंदन दास

Outros artistas de Traditional music