Aye Meri Dilruba

Ibrahim Ashq, Chandan Dass

जान लोगो में कहाँ
हैं तेरे भीगे लब को
एक मैं ही नही कमाल
नाम रखा हैं उसका
जब भी काग़ज़ पे उतारी
है तेरी परच्छाई
दुनिया वालो ने गाज़ल
नाम रखा हैं उसका

आए मेरी दिलरुबा
मेरी जाने गाज़ल
इश्स जहाँ में नहीं
कोई तेरा बदल
आए मेरी दिलरुबा
मेरी जाने गाज़ल
इश्स जहाँ में नहीं
कोई तेरा बदल
आए मेरी दिलरुबा
मेरी जाने गाज़ल
इश्स जहाँ में नहीं
कोई तेरा बदल
आए मेरी दिलरुबा

तू खुदा की खुदाई
का श्कार हैं
नाज़ हैं मुझको तू
ही मेरा प्यार हैं
तू खुदा की खुदाई
का श्कार हैं
नाज़ हैं मुझको तू
ही मेरा प्यार हैं
तू अगर हैं तो जीने
का अरमान हैं
तू अगर हैं तो जीने
का अरमान हैं
ज़िंदगी क्या हैं तू
इसकी पहचान हैं
तेरे मिलने से खिलते
हैं दिल के कमाल
इश्स जहाँ में नहीं
कोई तेरा बदल
आए मेरी दिलरुबा
मेरी जाने गाज़ल
इश्स जहाँ में नहीं
कोई तेरा बदल
आए मेरी दिलरुबा

च्छुलिया जिसने तेरा
ये सॅंडल बदन
उसकी नस नस में
आया नया बाकपान
च्छुलिया जिसने तेरा
ये सॅंडल बदन
उसकी नस नस में
आया नया बाकपान
चूमती हैं बहारे
उसके कदम
चूमती हैं बहारे
उसके कदम
कह दिया प्यार से
तूने जिसको सनम
तूने चाहा जिसे
उसके लिए आज कल
इश्स जहाँ में नही
कोई तेरा बदल
ए मेरी दिलरुबा मेरी जाने गजल
इश्स जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ए मेरी दिलरुबा

तेरी रुखसार पर मेरा सूरज उगे
लब तेरे देख क्र प्यास दिल में जगे
तेरी रुखसार पर मेरा सूरज उगे
लब तेरे देख क्र प्यास दिल में जगे
तेरी आँखें हे या रस के प्याले भरे
तेरी आँखें हे या रस के प्याले भरे
जो तेरा हो गया उसके सब हो गए
मेरी तकदीर हे तेरी जुल्फों के बल
किस जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ए मेरी दिलरुबा मेरी जाने गजल
इश्स जहाँ में नहीं कोई तेरा बदल
ए मेरी दिलरुबा

Curiosidades sobre a música Aye Meri Dilruba de चंदन दास

Em quais álbuns a música “Aye Meri Dilruba” foi lançada por चंदन दास?
चंदन दास lançou a música nos álbums “Life Story Vol. 2” em 2008 e “Jaan- E- Ghazal” em 2008.
De quem é a composição da música “Aye Meri Dilruba” de चंदन दास?
A música “Aye Meri Dilruba” de चंदन दास foi composta por Ibrahim Ashq, Chandan Dass.

Músicas mais populares de चंदन दास

Outros artistas de Traditional music