Zindagi Mein To Sabhi

NAUSHAD, QATEEL SHIFAI

ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा
ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा
ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

तू मिला है तो ये अहसास हुआ है मुझको
ये मेरी उम्र मोहब्बत के लिए थोड़ी है
एक जरा सा गुमे डोरा का भी हक़ है जिस पर
मैंने वो साँस भी तेरे लिए रख छोड़ी है
तुझपे हो जाऊँगा क़ुर्बान तुझे चाहूंगा
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा
ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

अपने जज़्बात मे नगमा रचा ने के लिए
अपने जज़्बात मे नगमा रचा ने के लिए
मे धड़कन की तरह बसाया हे तुझे
मे तो सबर जुदाई का केसे करू
मे किस्मत की लकीरो से चुराया हे तुझे
प्यार की बनते गिरवाण तुझे चौँगी
मैं तो मर कर भी मेरी जान तुझे चाहूंगा
ज़िन्दगी में तो सभी प्यार किया करते हैं

Curiosidades sobre a música Zindagi Mein To Sabhi de मेहदी हस्सान

De quem é a composição da música “Zindagi Mein To Sabhi” de मेहदी हस्सान?
A música “Zindagi Mein To Sabhi” de मेहदी हस्सान foi composta por NAUSHAD, QATEEL SHIFAI.

Músicas mais populares de मेहदी हस्सान

Outros artistas de Film score