MANZILAIN GAR KHO BHI JAEN

Mehdi Hassan

मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे
मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे
मेरे तलवों में सफ़र का ज़ायक़ा ज़िंदा रहे
मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे

तेरी चाहत में हमारा हार जाना जीत कर
तेरी चाहत में हमारा हार जाना जीत कर
हम जहाँ में हूँ ना हूँ यह सानिहा ज़िंदा रहे
मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे

याद के तपते नगर में तेरा आँचल साथ हो
याद के तपते नगर में तेरा आँचल साथ हो
दिल की गलियों में हवा का सिलसिला ज़िंदा रहे
मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे

शहर ए दिल के अजनबी को नींद आए धूप में
शहर ए दिल के अजनबी को नींद आए धूप में
शब के दिल में रतजगों का वास्वासा ज़िंदा रहे
मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे
मेरे तलवों में सफ़र का ज़ायक़ा ज़िंदा रहे
मंज़िलें गर खो भी जाएँ रास्ता ज़िंदा रहे

Curiosidades sobre a música MANZILAIN GAR KHO BHI JAEN de मेहदी हस्सान

De quem é a composição da música “MANZILAIN GAR KHO BHI JAEN” de मेहदी हस्सान?
A música “MANZILAIN GAR KHO BHI JAEN” de मेहदी हस्सान foi composta por Mehdi Hassan.

Músicas mais populares de मेहदी हस्सान

Outros artistas de Film score