Yeh Watan Tumhara Hai
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के
ये चमन तुम्हारा है
तुम हो नग्म ख्वाँ इस के
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के
इस चमन के फूलों पर
रंग ओ आब तुम से है
इस ज़मीन का हर ज़ररा
आफताब तुम से है
ये फ़ज़ा तुम्हारी है
बहर ओ बर तुम्हारे हैं
कहकशां के यह उजाले
रह गुज़र तुम्हारे हैं
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के
इस ज़मीन की मट्टी में
खून है शहीदों का
अर्ज़ ए पाक मरकज़ है
क़ौम की उम्मीदों का
नज़्म ओ ज़ब्त को अपना
मीर ए कारवाँ जानो
वक़्त के अंधेरो में
अपना आप पहचानो
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के
ये ज़मीन मुक़द्दस है
माँ के प्यार की सूरत
इस चमन में तुम सब हो
बर्ग ओ बार की सूरत
देखना गवाना मत
दौलत ए यक़ीन लोगो
यह वतन अमानत है
ओर तुम अमीन लोगो
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के
मीर-ए-कारवाँ हम थे
रूह ए कारवाँ तुम हो
हम तो सिर्फ़ उनवा थे
अस्ल ऐ दास्तान तुम हो
नफ़रातों के दरवाज़े
खुद पे बंद ही रखना
इस वतन के परचम को
सर बुलंद ही रखना
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के
ये चमन तुम्हारा है
तुम हो नग्म ख्वाँ इस के
ये वतन तुम्हारा है तुम हो पासबां इस के