Hanuman Karenge Kalyan

Kaushal Kishore

हार गया जो जग में सबसे
आए बैठे शरण तिहारे
रामबाण में तू बतलाए
आके पकड़े चरण तुम्हारे
लाख विपत्ति का पर्वत हो
लाख विपत्ति का पर्वत
उनके लिए कन के ही समान
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
जप ले तू राम का नाम
जप ले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण

यूं ही नहीं तुम्हें मारुति नंदन
सब दुख भंजन कहते हैं
यूं ही नहीं तुम्हें दीन दयालु
संकट मोचन कहते हैं
रावण को काल दिखाया
अपना रूप विशाल दिखाया
लखन जी आए विजय दिलाए
लखन जी आए विजय दिलाए
राम सिया को अयोध्या लाए
राम सिया को अयोध्या लाए
राम सिया को अयोध्या लाई
हम क्या कहेंगे भगवान तुमको
हम क्या कहेंगे भगवान तुमको
कहते स्वयं श्री राम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण
जप ले तू राम का नाम
जप ले तू राम का नाम
हनुमान करेंगे कल्याण
हनुमान करेंगे कल्याण

ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमितविक्रमाय
प्रकटप्रक्रमाय महाबलाय
सूर्यकोटिसम्प्रभाय रामदूताय नमो नम

Curiosidades sobre a música Hanuman Karenge Kalyan de हंसराज रघुवंशी

De quem é a composição da música “Hanuman Karenge Kalyan” de हंसराज रघुवंशी?
A música “Hanuman Karenge Kalyan” de हंसराज रघुवंशी foi composta por Kaushal Kishore.

Músicas mais populares de हंसराज रघुवंशी

Outros artistas de Traditional music