Chanda Jhaanke

Shradha Pandit

हर हर महादेव शिवाय

चंदा झांके तेरे ही शीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नम शिवाय
गंगा बहती तेरी जटाओं से
सारे जग को नहलाये
ॐ नम शिवाय

हु विष का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नील कंठ है
जग को संभाला तूने हर युग में
तब से आदि अंत है

धरती अम्बर क्या है तुझी में ही
तीनों लोक समाये
ॐ नम शिवाय

हर हर महादेव शिवाय

हर हर महादेव शिवाय

जन्म जन्म के पाप धुल जाए
ऐसी शक्ति है तेरी
किस्मत के ताले खुल जाए
करता भक्ति जो तेरी

नंदी पे होके सवार तू
आ कर दे सबका उद्धार तू
हर ले सारी बलाएं

काल आके फिर लौट जाए रे
मृतुन्जय जो गाये
ॐ नम शिवाय
देवो के देव हो तुम त्रिदेव में
जो महादेव कहलाये
ॐ नम शिवाय

हु विष का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नील कंठ है
जग को संभाला तूने हर युग में हर युग में
तब से आदि अंत है

चंदा झांके तेरे ही शीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नम शिवाय

ॐ शंकराये नम
ॐ महेश्वराय नम
ॐ सदा शिवाय नम

शिवा, शिवा, शिवा ॐ

ॐ त्रिलोकिसाय नम
ॐ जटाधराय नम
ॐ त्रिलोकमराय नम

शिवा, शिवा, शिवा ॐ

Curiosidades sobre a música Chanda Jhaanke de हंसराज रघुवंशी

De quem é a composição da música “Chanda Jhaanke” de हंसराज रघुवंशी?
A música “Chanda Jhaanke” de हंसराज रघुवंशी foi composta por Shradha Pandit.

Músicas mais populares de हंसराज रघुवंशी

Outros artistas de Traditional music