Tu Pyar Hai Mera

Shakeel Azmi

दिन है तू मेरा रात हूँ मैं
मैं बिना तेरे हूँ कहाँ
बिन तेरे नहीं मैं ज़मीन भी
तुझ में हैं मेरा आसमान
एक अधूरा ख्वाब है
मुझ में तू बेताब है
हर सांस में मेरी तू हैं ना
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा

मैं जिसम हूँ साया तू मेरा
मुझ में ही कहीं है ना तू
घर है तेरा यादों में मेरी
इस घर में सदा रेहना तू
तू मेरा हमदर्द हैं
तू है मेरा हुमज़ुबाँ
तू आँख में मेरी नाम हैं ना
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा

तू चाँद है तेरा मैं फलक
मुझमे ही तो है जलता तू
छू के भला देखूँ क्या तुझे
धड़कन में तो है चलता तू
इस तरह बिछडे हैं हम
आग से जैसे से धुआं
तू रूह का मेरी गम है ना
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा
के तू ही तो करार है मेरा
के तू ही तो ख़ुमार है मेरा
भुला दूँ तुझे किस तरह से मैं भला
तू प्यार है मेरा

Curiosidades sobre a música Tu Pyar Hai Mera de Yasser Desai

De quem é a composição da música “Tu Pyar Hai Mera” de Yasser Desai?
A música “Tu Pyar Hai Mera” de Yasser Desai foi composta por Shakeel Azmi.

Músicas mais populares de Yasser Desai

Outros artistas de Film score