Rehbar

Vikas Dubey

रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया
रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया

तू ही तो आया था
ले कर किनारे पे
हाथ क्यूँ छोड़ा
फिर डूब गया

मौसमो की तरह
इन लकीरों की तरह
मौसमो की तरह
इन लकीरों की तरह
तू भी बदल क्यूँ गया

रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया
रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया

आदत लगी है तेरी
छूटती ही नहीं
देख ना लूँ जब तक तुझे में
दिल को तसल्ली मिलती नहीं

फैसला ले लिया
ये कैसा दिल ने तेरे
समझाया क्यूँ नहीं
क्या होगा बिन तेरे

रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया
रेहबर बनके गुमराह तू कर गया
हमदर्द बनके दर्द तू दे गया

Curiosidades sobre a música Rehbar de Yasser Desai

De quem é a composição da música “Rehbar” de Yasser Desai?
A música “Rehbar” de Yasser Desai foi composta por Vikas Dubey.

Músicas mais populares de Yasser Desai

Outros artistas de Film score