Pehli Pehli Baarish

Rana Sotal

छायी है काली घटाएं बरसने को बेताब है
खुली हुई आँखों में भी तेरे तेरे ख्वाब है
इन हवाओं में है नशा कोई
जो सर पे मेरे सवार है
पहली पहली बारिश है
पहला पहला प्यार है
आजा तू आजा यारा
दिल बेकरार है

तू आए और रुक जाए वक्त की रफ़्तार
तेरे मेरे दिल के दरमिया एक तार

वक्त बिताने आजा
किसी भी बहाने आजा
गले तू लगाने आजा
किसी भी बहाने आज
इन हवावों में है नशा कोई
जो सर पे मेरे सवार है
पहली पहली बारिश है
पहला पहला प्यार है
आजा तू आजा यारा
दिल बेकरार है

शिकवों को मेरे तुम चाहत से भरदो ना
बेचेनियों को राणे राहत से भारदो ना

शिकवों को मेरे तुम चाहत से भरदो ना
बेचेनियों को राणे राहत से भारदो ना

जज्बात मेरे समझो न तुम
दिल मेरा बस से बहार है

पहली पहली बारिश है
पहला पहला प्यार है
आजा तू आजा यारा
दिल बेकरार है

पहली पहली बारिश है पहला पहला प्यार है
आजा तू आजा यारा दिल बेकरार है

Curiosidades sobre a música Pehli Pehli Baarish de Yasser Desai

De quem é a composição da música “Pehli Pehli Baarish” de Yasser Desai?
A música “Pehli Pehli Baarish” de Yasser Desai foi composta por Rana Sotal.

Músicas mais populares de Yasser Desai

Outros artistas de Film score