Lag Gayi

Rajesh Manthan

लग गयी लग गयी
लग गयी लक की रे
सोलह आना बात तो
भैया पक्की रे
लव यू बोला तो
लड़की भाग गयी रे
अब जाने क्या होगा
लग गयी लग गयी
लग गयी लक की रे
सोलह आना बात तो
भैया पक्की रे
लव यू बोला तो
लड़की भाग गयी रे
अब जाने क्या होगा अब आगे क्या होगा
क्यों है डुड तू कंफ्यूज
कर ले यूज़
थोड़ा भेजा चला
सीधी राह टेढ़ी चाल फैला जाल
बच के चलना ज़रा
लग गयी लग गयी लग गयी लक की रे
ये लाइफ चीज़ बड़ी ही कुत्ती रे
दिल से ख़ुशी भी
हो गयी कल्टी रे
अब जाने क्या होगा

टेंशन छोड़ होजा load आगे दौड़ लम्बा हैं रास्ता
लम्बी रेस अपने तेज करले चेस एवेरेस्ट चढ़ के दिखा
लग गयी लग गयी लग गयी लक की रे
हुई दड़कन लाउड उडी घंटी रे लकीरे हाथ से साली सर्कि रे
अब जाने क्या होगा अब आगे क्या होगा

हीरो जीत ले तू टॉस
तू है बॉस तेरा सिक्का जमा
आँखें खोल सब
है झोल हल्ला बोल
कुछ तो चक्कर चला
ओ लग गयी लग गयी
लग गयी लक की रे
मारा हुकुम का इक्का दुक्की ने
कैसी मची है उल्टा पलटी रे
अब जाने क्या होगा
अब आगे क्या होगा

Curiosidades sobre a música Lag Gayi de Yasser Desai

De quem é a composição da música “Lag Gayi” de Yasser Desai?
A música “Lag Gayi” de Yasser Desai foi composta por Rajesh Manthan.

Músicas mais populares de Yasser Desai

Outros artistas de Film score