जोगी
मैं ता तेरे नाल ही रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
मैं ता तेरे नाल ही रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
जो जग से कहा ना जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
सोणा सोणा इतना भी कैसे तू सोणा
सोणा सोणा इतना भी कैसे तू सोणा
तेरे इश्क में जोगी होना मेनू जोगी होना
सोहणा सोहणा इतना भी कैसे तू सोणा
तेरे इश्क में जोगी होना मेनू जोगी होना
मेनू जोगी होना मेनू जोगी होना
मेनू जोगी होना आ आ आ
हो इश्क का रंग सफेद पिया
ना छल ना कपट ना भेद पिया
सौ रंग मिले तू इक्क वर्गा
फिर आतिश होया रेत पिया रेत पिया
जिस जंग में तेरा हो रुतबा
उस जंग का मैं तो
जुनैद पिया जुनैद पिया
सोणा सोणा इतना भी कैसे तू सोणा
तेरे इश्क में जोगी होना मेनू जोगी होना
मैं लाख संभल के जानी
तू नदिया और मैं पानी
इक्क तुझमें ही बहने का रास्ता
सौ बार समझ के मानी
मेरा किस्सा तेरी कहानी
जो जुड़ जाए तो मुकम्मल वास्ता हाय
फिर से मुझे इक दफा
है बस तूझे देखना देखना देखना
सोणा सोणा इतना भी कैसे तू सोणा
तेरे इश्क में जोगी होना मेनू जोगी होना
मेनू जोगी होना मेनू जोगी होना
मेनू जोगी होना मेनू जोगी होना
हो मैं ता तेरे नाल रहना जी
हर गम संग तेरे सहना जी
जो जग से कहा ना जाए वो
मुझको बस तुझसे कहना जी
जो जग से कहा ना जाए
बस तुझसे कहना जी