Dhoop Mein Bhi Baarishein

Amjad Aamir

ओ ओ ओ
धुप में भी बारिशें हैं
अब तो दिल की ज़मी पे(ज़मी पे)
धुप में भी बारिशें हैं
अब तो दिल की ज़मी पे
आसमां भी झुक रहा है
अब तो दिल की ज़मी पे
तू मिल गया ज़िन्दगी मिल गयी
तुझको नज़रों में छुपा के
ले चलूँ बादलों पे
दरमियाँ फिर हो ना दूरी
ज़िक्र तेरा हो अर्स पे
धुप में भी बारिशें हैं
अब तो दिल की ज़मी पे
ओ ओ ओ
तेरे बिना जीना नहीं
तय कर लिया है मैंने
तुझसे जुदा होना नहीं
तय कर लिया है
तू ज़िन्दगी तू ही आशिकी
तू रहे अब सदा मेरी
तुझमें यूँ ही खोया रहूँ
रब से है ये दुआ मेरी
तू मिल गया कुछ भी कर जाऊंगा
तुम अकेले रह ना पाओगे
इतना प्यार करूँगा
मेरे बिन फिर जी ना पाओगे
इतना प्यार करूँगा
धुप में भी बारिशें हैं
अब तो दिल की ज़मी पे
आसमां भी झुक रहा है
अब तो दिल की ज़मी पे
तू मिल गया ज़िन्दगी मिल गयी
तुझको नज़रों में छुपा के
ले चलूँ बादलों पे
दरमियाँ फिर हो ना दूरी
ज़िक्र तेरा हो अर्श पे
धुप में भी बारिशें हैं
अब तो दिल की ज़मी पे हम्म

Curiosidades sobre a música Dhoop Mein Bhi Baarishein de Yasser Desai

De quem é a composição da música “Dhoop Mein Bhi Baarishein” de Yasser Desai?
A música “Dhoop Mein Bhi Baarishein” de Yasser Desai foi composta por Amjad Aamir.

Músicas mais populares de Yasser Desai

Outros artistas de Film score