Baadal Barse

Jabby Gill, Jay Dee

तेरे लिए ही सोचु सदा
धोखा ना देगी मेरी वफ़ा
जन्नत सी है मनाने से तेरे
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे
बादल बरसे ओह

तेरी मेरी है छोटी सी दुनिया
दुनिया में हम खो जाये
बाहों में तेरी सुकून मिले
बाहों में तेरी सो जाये
गम भी हसे सरमाने से तेरे
बादल बरसे ओह ओह
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे

आँखें तेरी है जादूगरी
खींचे मुझे तेरी और
दिल मेरा तुम्हें देख के
करने लगा है शोर
तू जो बोले मैं वो करू
तेरे लिए मैं तो मरू
देना हमेशा साथ मेरा
सारी ये दुनिया घूमना चाहु
हाथों में लेके हाथ तेरा
जहाँ भी देखूं तेरे ही चेहरे
बादल बरसे ओह
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे
बादल बरसे आने पे तेरे
नैना बरसे जाने से तेरे

Curiosidades sobre a música Baadal Barse de Yasser Desai

De quem é a composição da música “Baadal Barse” de Yasser Desai?
A música “Baadal Barse” de Yasser Desai foi composta por Jabby Gill, Jay Dee.

Músicas mais populares de Yasser Desai

Outros artistas de Film score