Dhundhala

TALWINDER SINGH

सबकुच्छ धुँधला है धुँधला है
में सारे ये गुम भुलाके झूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला
में सारी ये धुन भुलाके घूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला है
में सारे ये गुम भुलाके घूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला
में सारी ये धुन भुलाके झूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है

दिख दा नि मेनू हुन्न राह मेरा
आके फड ले तू हुन्न हाथ मेरा
होरे किसे नाल बॅन दी नि मेरी
तेरे नाल रहना चौंदा दिल मेरा
लब्ब दा फिरा में किसी चीज़ नू
माँग दा तेनू ते तेरी रीज़ नू
आवे काइट होरे जगह ना चले जावा
रख मेनू कॉल ते मेरी कमीज़ नू
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है

उठे हाथ पुर क्लब में जब बोलता सच में
बचाने खुदो क्यू होता खर्च में?
धुआ है फैला खाली एक ही कश में
पर हम नाचते गिराके सारी दारू फर्श पे
जाके पूछ मेरा नाम
जूझ के दिखा
जो में ज़िंदगी में जीता
ये जुनून है गवाह
मेरे आखरी निशान तेरे कानो तक
एक ही रास्तो वो दिल से ज़बानो तक
में बोलू आँख खोल ज़िंदगी देख, ज़िंदगी फेक
सारे नेक चेहरे वालो के इरादे अनेक
पूरी किताब मेने लिखे छोड़ा पन्ना बस एक
फेंकी किताब मेने आग में और हाथ लिए सेक
आखरी बेबस से काग़ज़ पे नाम तेरा
ये सिलबस में फेमस है काम मेरा
पर ज़्यादा काम और रीलेशन लेबल पसंद नई
क्यू की जानता हाक्क से में दाम मेरा
या
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
धुँधला है धुँधला है
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला है
में सारे ये गुम भुलाके झूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला
में सारी ये धुन भुलाके घूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला है
में सारे ये गुम भुलाके घूम रहा
सबकुच्छ धुँधला है धुँधला
में सारी ये धुन भुलाके झूम रहा

Curiosidades sobre a música Dhundhala de Yashraj

De quem é a composição da música “Dhundhala” de Yashraj?
A música “Dhundhala” de Yashraj foi composta por TALWINDER SINGH.

Músicas mais populares de Yashraj

Outros artistas de